गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति ने स्कूल की बालिकाओं को किया जागरूक 

Feb 23, 2023 - 14:42
 0
गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति ने स्कूल की बालिकाओं को किया जागरूक 

सरदारशहर। शहर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवारी ने राजकीय विद्यालय की बालिकाओं को अच्छे संस्कार विकसित करने के उद्देश्य से अनेक जानकारियां देकर जागरूक किया। इस मौके पर जनसंख्या नियंत्रण की आड में किए जाने वाले गर्भपात से होने वाले शारीरिक नुकसान व मानसिक संताप के प्रति जानकारियां दी गई। प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात से बच्चों को मोबाइल का एक दिन प्रयोग नहीं करने, अतिथि के आने पर मोबाइल का प्रयोग नहीं करने तथा बालिकाओं में अच्छे संस्कार विकसित करने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सचिव रामजीवन मटोलिया व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।