पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 15 वांछित बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

सरदारशहर। शहर में शनिवार सुबह की पहली किरण के साथ ही सरदारशहर पुलिस के सायरन सरदारशहर की सड़कों पर सुनाई देने लगे। ऐसे में हर कोई चर्चा करने लगा कि आज सरदारशहर के अंदर हथियारों से लैस इतनी पुलिस क्या कर रही है। वहीं सुबह 10 बजते ही खबरें आने लगी की सरदारशहर पुलिस बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर शहर में घूम रहे वांछित अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसके तहत पुलिस ने एक के बाद एक 15 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान थाने के आगे बड़ी संख्या में लोग भी जमा होने लगे। थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते अपराध में कमी लाने के लिए और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन व बीकानेर आईजी के आदेश पर ओर चूरू एसपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को पूरे सरदारशहर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस की 4 अलग-अलग टीमें सुबह से ही अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। अपराधियों को पकड़ कर पुलिस थाने लाया गया है। थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि इस कार्रवाई में अब तक 15 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से अरशद गैंग के सदस्य भी शामिल है। थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई के अनुसार शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा इन वांछित अपराधियों को पकड़कर इन पर कार्रवाई की जाए इस उद्देश्य से इन वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की चार टीमों ने सुबह से अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर इन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सरदारशहर पुलिस अपराधियों पर टेडी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस कार्रवाई करते हुए अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इससे पहले भी पुलिस ने 5 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश रामसीसर भेडवालिया निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया था। इसी प्रकार से अवैध हथियारों के साथ भी सरदारशहर पुलिस ने राजलदेसर निवासी बलराम सोनी नाम के बदमाश को जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। क्षेत्र में पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।