पुलिस सेवानिवृत्त कल्याण संस्थान उपखंड राजगढ़, तारानगर के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी अधिकारी गण की मीटिंग का आयोजन

सादुलपुर। पुलिस सेवानिवृत्त कल्याण संस्थान उपखंड राजगढ़, तारानगर के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी अधिकारी गण की मीटिंग का आयोजन मांगेराम जांगिड़ सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक अध्यक्ष उपखंड राजगढ़ तारानगर द्वारा राजगढ़ में स्थित विश्वकर्मा मंदिर एवं धर्मशाला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इस्लाम खान डीवाईएसपी राजगढ़, सुभाष चंद्र ढील सीआई. थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ, रणधीर सिंह सीआई रिटायर्ड जिला अध्यक्ष जिला चूरू, हाजी दाऊद अली खान एसआई, गनीखां तहसील अध्यक्ष चूरु, सत्तार खान हैड कांस्टेबल दुधवा खारा थे। जिनको क्रमश: प्रताप मल केडिया संरक्षक एडिशनल एसपी, शिव चंद पचार सीआई, रामू सिंह एसआई, मांगेराम जांगिड़ अध्यक्ष, गोपाल राम पचार, राम प्रसाद कोठारी, बनवारीलाल एएसआई, लियाकत अली शेख कांस्टेबल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं नवागंतुक जोगेंद्र सिंह एएसआई, प्रभु दयाल हैंड कानि. आरएसी, मनफूल सिंह लाम्बा, संत कुमार भाटिया एएसआई, प्रताप सिंह ख्यालिया एएसआई,राम प्रताप झाझरिया एसआई, मोहर सिंह एएसआई का माल्यार्पण कर राम प्रसाद हैड कानि., राम किशन, प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सैनी, हेतराम एसआई, सुल्तान सिंह हैड कांनि,, सतवीर हैड कांनि., ईश्वर सिंह एएसआई, महावीर प्रसाद मुंड हैड कानि द्वारा तथा मांगेराम जांगिड़ अध्यक्ष मांगीलाल लुहाणी एएसआई, राम किशन उपाध्यक्ष का भी स्वागत रणधीर सिंह सीआई, दाऊद अली एस.आई तथा गनिखा ड्राइवर द्वारा किया गया। मीटिंग के प्रारंभ में पुलिस स्टाफ के स्वर्गवासी दिलीप सिंह गोठवाल हैड कानि, धर्मपाल सहारण एएसआई धीरवास, प्रदीप मेघवाल कानि. तथा प्रताप सिंह एएसआई के पुत्र के संबंध में सभी द्वारा उनकी आत्मिक शांति हेतु मौन रखा गया। डीवाईएसपी राजगढ़ ने भी मीटिंग में उपस्थित आए हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संबंध में उनकी आयु को देखते हुए स्वास्थ्य अच्छा होने पर बड़ी खुशी जाहिर की तथा इस प्रकार मीटिंग होने से सभी सेवानिवृत्त को ऊर्जा मिलती है और आपस में मिलन भी होता है। तत्पश्चात ओम प्रकाश सैनी द्वारा उपखंड शाखा राजगढ़ के कार्यालय के लिए भूमि आवंटित करवाने के संबंध में प्रस्ताव रखा कि पूर्व में अध्यक्ष नगर पालिका राजगढ़ तथा उपखंड अधिकारी राजगढ़ को लिखित में दिया हुआ है। लेकिन अभी तक आवंटन संबंधी कोई प्रक्रिया नहीं हुई है। जिसके लिए सभी ने समर्थन किया कि इसके लिए पुन: एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन एसडीएम तथा अध्यक्ष नगर पालिका राजगढ़ को दिया जाएगा। जिसका वर्तमान एसएचओ राजगढ़ तथा उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ ने भी समर्थन करते हुए आश्वासन दिया की उचित विधिपूर्वक आवंटन की प्रक्रिया में सहयोग किया जाएगा। संत कुमार भाटिया सिद्धमुख ने टीए बिल संबंधी समस्या रखी। जिसका मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अवगत कराया कि संबंधित थाना पर अपने प्रमाण पत्र पेश कर यात्रा भत्ता बिल तैयार करवाने में कोई आपत्ति नहीं होगी। राम प्रसाद हेड कांस्टेबल कोठारी ने संस्था में सहयोग संबंधी तथा आगंतुक का स्वागत संबंधी वक्तव्य व्यक्त किया। मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आए हुए डीवाईएसपी तथा एसएसओ ने भी आश्वस्त किया की सेवानिवृत्त पुलिस द्वारा थानों पर अपने किसी विधिक कार्य के लिए आने पर उचित सम्मान अधिकारी तथा स्टाफ द्वारा किया जाएगा, ऐसे उच्चाधिकारियों के आदेश भी हैं और सीएलजी तथा शांति समिति की मीटिंग में भी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को आदेशानुसार शामिल किया जाएगा। उपरोक्त के अलावा बलवान कालेर, शुभराम खींची, नफे सिंह चौधरी, हजारीलाल इंदौरा आदि कुल 35 कर्मचारी सेवानिवृत्त मीटिंग में उपस्थित आए। शिवचंद्र पचार सीआई ने भी उद्बोधन किया कि 60 वर्ष तक सेवा में रहकर जनता की सेवा की है, अब समस्त ईश्वर की कृपा से रहने के कारण समाज की सेवा तथा आपसी मिलन करते रहना चाहिए। मीटिंग की अध्यक्षता प्रताप मल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की, जिन्होंने भी अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सभी के स्वस्थ की कामना की तथा कहा कि सेवारत पुलिस कर्मचारियों के साथ में किसी प्रकार की नाजायज अपराधी गतिविधि या गलत विभागीय कार्यवाही कोई की जाती है तो उसके विरोध में संगठन द्वारा ज्ञापन राज्य सरकार को प्रांतीय अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद उसको उचित न्याय दिलाने हेतु दिया जाना चाहिए। वहीं सभी ने मीटिंग आमंत्रित करने पर खुशी व्यक्त की और मांगेराम जांगिड़ अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। मीटिंग सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
फोटो-05 पुलिस सेवानिवृत्त कल्याण संस्थान उपखंड राजगढ़, तारानगर के सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी अधिकारी गण की आयोजित मीटिंग में सुझाव रखते डीवाईएसपी इस्लाम खान