अस्पताल में कटी मात्र 3 सौ पर्ची, 7 सौ मरीज आये कम

सुजानगढ़ (नि.सं.)। राजकीय बगड़िया अस्पताल के सभी चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर रहे। जिसके चलते यहां पर आने वाले सैंकड़ों मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और अधिकांश मरीजों को निराश ही लौटना पड़ा। हालांकि प्रशासन द्वारा 5 प्रोबेशनर डॉक्टर्स को राजकीय अस्पताल में ड्यटी पर लगाया गया। जिनमें से एम ओ डॉ. पूमन, डॉ. सुमित्रा, डॉ. सुलोचना ने मरीजों की जांच की। दूसरी ओर डॉ. पंकज और डॉ. दिनेश दोपहर तक अस्पताल नहीं पहुंच पाये।
पर्ची काउण्टर से मिली जानकारी के अनुसार रोज औसत 1 हजार मरीजों की पर्चियां काटी जाती हैं। लेकिन बुधवार दोपहर तक यह काफी कम रहकर मात्र 3 सौ ही कटी। ऐसे में समझा जा सकता है कि सात सौ मरीज अस्पताल या तो कम आये या चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश के चलते वापस निराश लौट गए।
दूसरी ओर इस मामले में फिजिशियन डॉ. एसएन सक्सेना ने बताया कि पहले से ही आरजीएचएस व चिरंजीवी योजनाएं चल रही हैं, जिनमें मुफ्त ईलाज की सुविधा है। लेकिन सरकार भेदभाव करती है। सरकार को चाहिए कि प्रत्येक अस्पताल को बिना किसी शर्त के चिरंजीवी से जोड़ दे, तो राईट टू हेल्थ की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।