जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की वन टू वन समीक्षा लापरवाही बरतने पर चार्जशीट देने के निर्देश

Jun 26, 2023 - 16:22
 0
जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की वन टू वन समीक्षा लापरवाही बरतने पर चार्जशीट देने के निर्देश


सवाई माधोपुर, 26 जून। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने सोमवार को जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की वन टू वन समीक्षा की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सांसद स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा करते हुए समय पर स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक कराने के निर्देश दिए साथ ही समय पर समायोजन कराने के भी निर्देश जारी किए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा योजना के द्वारा अमृत सरोवर कार्य, खेल मैदान कार्य , उधान विकास निर्माण कार्यों को समय पर कराने के निर्देश दिए। आगनबाड़ियो का सुदृढ़ीकरण कराने एवं उनमें शौचालय निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, सतर्कता, लाइट्स पोर्टल, संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय से आमजन से प्राप्त समस्त परिवादो का समय पर निस्तारण करने के दिशा निर्देश प्रदान किए। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आंगनबाड़ी भवनों में शौचालय निर्माण के कार्य में प्रगति लाने सीएसआर के माध्यम से आंगनबाड़ी भवनों के सुदृढ़ीकरण करने के दिशा निर्देश दिए। एरिया एप के टारगेट पूर्ण कर ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों के नियमित पर्यवेक्षण करने के लिए संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सवाई माधोपुर पंचायत समिति में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में डीपीआर से बिना मिलान किए लगभग 499 अपात्र लोगो को लाभ दिलाने की मंशा से नाम जोड़े जाने एवम कार्य के प्रति लापरवाही अनियमितता बरतने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत समिति सवाई माधोपुर के सहायक विकास अधिकारी एवं आवास प्रभारी जगदीश मीना को तथा मनरेगा कार्यों के समायोजन में लापरवाही बरतने पर सहायक लेखाधिकारी प्रहलाद मीणा को 17 सीसीए की चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।
माडा योजना की समीक्षा कर कार्यों का निरीक्षण करने एवं उनकी यूसी सीसी मंगवाकर समायोजन कराने के निर्देश दिए। वहीं जिले की समस्त पंचायतों मे आधार बेस सिस्टम से शत प्रतिशत भुगतान प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना मे  किस्त जारी करने के निर्देश दिए। जिन्होंने आवास नही बनाए तथा राशि उठा ली उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी खण्डार द्वारा पूर्व बैठकों में दिए गए निर्देशों की पालना नहीं करने एवं बैठक में उपस्थित नहीं होने पर चार्जशीट देने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी यथार्थ शेखर, जिला परिषद के अतरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सहरिया, अधिशाषी अभियंता गोपाल दास मंगल, प्रकाश चंद मीणा, समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।