नगर पालिका सफाई कर्मियों ने कस्बे में आक्रोश रैली निकाल दिया ज्ञापन.. जब तक मांगें नही मानी जायेगी तब तक नही होगी क्षेत्र में सफाई..

उदयपुरवाटी कस्बे मे वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने राज्य सरकार की ओर से निकाली गई सफाई कर्मियों की भर्ती का विरोध करते हुए सिर्फ वाल्मीकि समाज के लोगों को ही भर्ती में लिए जाने की मांग की एंव पदों को 30 हजार करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में वाल्मीकि समाज के लोगों की ओर से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया जा रहा है जिसको देखते हुए। सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्ती को रद्द कर दिया है। उदयपुरवाटी कस्बे में गुरुवार को भी वाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई भर्ती में आरक्षण नीति लागू न करके व पदों को बढ़ाने की मांग को लेक्ट कस्बे के मुख्य मार्गों से आक्रोश रैली निकालकर नगर पालिका पहुंचकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के नाम जेईएन अनिल वाल्मीकि व पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी को ज्ञापन दिया है। तभी पालिकाध्यक्ष सैनी ने बताया कि वाल्मीकि समाज की मांग को मध्यनजर रखते हुए सरकार ने एक बार भर्ती को रद्द कर दिया है और पालिका से भी यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री तक पहुचायेंगे की वाल्मीकि समाज को ही सफाई भर्ती में लिया जाए। वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि जब तक सरकार लिखित में आदेश नहीं देगी तब तक वाल्मीकि समाज के लोग सफाई कार्य का बहिष्कार रखेंगे। इस दौरान उदयपुरवाटी कस्बे में 2 दिन से सफाई नहीं होने से सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का ढेर लग गया मैं कर्मचारी ने कहा जब तक सरकार हमें लिखित में आदेश नहीं करती तब तक हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में नेहरू वाल्मीकी,पार्षद गोविंद वाल्मीकि,नानूलाल चांवरिया, चरणदास,मुकेश चांवरिया,चौथमल,पवन कुमार कैलाश कुमार महावीर प्रसाद वर्षा पूनम गीता देवी विजेंद्र कुमार मंजू जगदीश कैलाश भरत कुमार बहादुर,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।