विधायक शर्मा ने राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के उद्यम का किया उद्घाटन

May 15, 2023 - 16:19
 0
विधायक शर्मा ने राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के उद्यम का किया उद्घाटन

सरदारशहर।  स्थानीय विधायक अनिल शर्मा ने आसपालसर बड़ा में राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा नव स्थापित उद्यम सेनेटरी पैड के कारखाने का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने राजीविका की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राजीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिससे वर्तमान परिपेक्ष में महिलाएं भी पुरुषों के समान उद्यम में कार्य करते हुए अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेगी। उन्हें किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर राजीविका से जुड़ी हुई बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, जितेंद्र स्वामी आदि उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।