मोदी ने गयाजी से 13 हजार करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

Aug 22, 2025 - 12:38
 0
मोदी ने गयाजी से 13 हजार करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गयाजी से बिहार के लिए 13,000 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालटेन राज को बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। पीएम ने कहा कि उस दौर में न शिक्षा थी, न रोजगार और लोग लाल आतंक के साए में जीने को मजबूर थे।

उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दल बिहारियों को सिर्फ वोट बैंक मानता है और उनके सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं रखता। कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसके एक मुख्यमंत्री ने खुले मंच से कहा था कि बिहारियों को घुसने नहीं देंगे। उन्होंने इसे बिहारियों के प्रति नफरत करार दिया।

इस दौरान पीएम मोदी ने बेगूसराय में बने एशिया के दूसरे सबसे चौड़े औंटा-सिमरिया 6 लेन ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया। साथ ही बक्सर थर्मल पावर प्लांट समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि मंच पर आरजेडी के दो विधायक प्रकाश वीर और विभा देवी भी शामिल हुए। विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव हाल ही में रेप केस में निचली अदालत से उम्रकैद की सजा के बाद हाईकोर्ट से बरी होकर बाहर आए हैं। पीएम मोदी इससे पहले खुली गाड़ी से जनता का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। यह 2025 में उनका बिहार का छठा दौरा है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।