रूस-यूक्रेन जंग पर ट्रम्प की पहल, लेकिन सीजफायर पर सहमति नहीं

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा रूस-यूक्रेन जंग पर सीजफायर रहा, लेकिन इस पर कोई ठोस सहमति नहीं बन सकी। ट्रम्प ने साफ कहा कि “फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है।”
बैठक के दौरान सुरक्षा गारंटी को लेकर गहन चर्चा हुई। ट्रम्प ने भरोसा दिलाया कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर यूक्रेन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए काम करेंगे। इसी बीच ट्रम्प ने बैठक रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया। क्रेमलिन के मुताबिक यह बातचीत करीब 40 मिनट तक चली। इसमें पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधे संवाद का समर्थन किया।
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने खुलासा किया कि ट्रम्प से बातचीत के दौरान पुतिन ने 15 दिनों के भीतर जेलेंस्की से मुलाकात पर सहमति जताई है। यह दोनों नेताओं की बीते सात महीनों में तीसरी मुलाकात रही।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गारंटी के बदले यूक्रेन अमेरिका से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए) के हथियार खरीदेगा, जिसका खर्च यूरोप वहन करेगा।
इस तरह, जंग रोकने की कवायद के बीच जहां सीजफायर पर सहमति नहीं बनी, वहीं भविष्य में पुतिन-जेलेंस्की की संभावित मुलाकात ने उम्मीद की किरण जरूर जगाई है।