धर्मस्थल केस से जुड़े सौजन्या गैंगरेप और पद्मलता मर्डर फिर चर्चा में

Aug 22, 2025 - 12:42
 0
 धर्मस्थल केस से जुड़े सौजन्या गैंगरेप और पद्मलता मर्डर फिर चर्चा में

कर्नाटक के धर्मस्थल जंगलों में दफन सैकड़ों लाशों के दावों के बीच दो पुराने केस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इनमें पहला मामला 9 अक्टूबर 2012 का है, जब 17 वर्षीय सौजन्या के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई थी। दरिंदों ने उसका दुपट्टे से हाथ पेड़ से बांध दिया, शरीर पर 14 से अधिक चोटें थीं और प्राइवेट पार्ट में गीली मिट्टी भर दी गई थी ताकि DNA सबूत न मिल सके। यह वारदात दिल्ली के निर्भया कांड से महज दो महीने पहले हुई थी, लेकिन चर्चा में नहीं आई।

पुलिस ने जिस शख्स को आरोपी बनाया, अदालत ने उसे दोषमुक्त कर दिया। आज भी सौजन्या का परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है। यही नहीं, धर्मस्थल की पद्मलता मर्डर केस में भी परिवार अब तक इंसाफ के इंतजार में है।

4 जुलाई को धर्मस्थल के एक पूर्व सफाईकर्मी ने दावा किया कि यहां के जंगलों में सैकड़ों शव दफनाए गए हैं। इसके बाद इन दोनों केस में इंसाफ की मांग और तेज हो गई है। दैनिक भास्कर की टीम ने जब दोनों पीड़ित परिवारों से बात की तो सामने आया कि न सिर्फ जांच में खामियां रहीं, बल्कि फोरेंसिक और मेडिकल रिपोर्ट के बावजूद दोषियों को सजा नहीं मिल सकी।

धर्मस्थल का यह खुलासा अब कई पुराने जख्म हरा कर रहा है। सौजन्या और पद्मलता जैसी बेटियों को न्याय कब मिलेगा, यह सवाल आज भी अनुत्तरित है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।