विधायक नरेन्द बुड़ानिया ने विभिन्न विकास कार्यों के उद्धघाटन किया, जनसुनवाई की

तारानगर
तारानगर विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने शुक्रवार को क्षेत्र ग्राम पंचायत पुनरास में विभिन्न विकास कार्यों के उद्धघाटन किये एवं गांव की चौपाल में जनसुनवाई की, जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा काफी समस्याओं का मोके पर निस्तारण किया। सरपंच सुभाष सहारण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। चौपाल को सम्बोधित करते हुए विधायक बुड़ानिया ने विधानसभा क्षेत्र में मैंने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य करवाये है। प्रधान संजय कस्वां ने कहा विधायक बुड़ानिया ने क्षेत्र में जो कार्य करवाये है वो ऐतिहासिक कार्य है जिनकी लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। इस मोके पर सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।