प्रभु महावीर का संयम पथ उत्कृष्ट है- मुमुक्षु रक्षा, एवं कल्पना 

Apr 11, 2023 - 15:43
 0
प्रभु महावीर का संयम पथ उत्कृष्ट है- मुमुक्षु रक्षा, एवं कल्पना 

चौहटन में चारों दीक्षार्थियों का भव्य वरघोड़ा

चौहटन - 11 अप्रैल (मंगलवार)

सांसारिक जीवन और मोहमाया से परे परमात्मा महावीर के संयम पथ पर अग्रसर होने वाली चार मुमुक्षुओं का चौहटन कस्बे के जैन समुदाय द्वारा भव्य वरघोड़ा निकाल कर अभिनन्दन  किया गया। मुमुक्षुओं का वरघोड़ा पूरे समुदाय के साथ गाजे- बाजे से श्रीशान्तिनाथ जिनालय से प्रारंभ होकर श्रीपार्श्वनाथ जिनालय, श्रीजिन कुशल दादावाड़ी, कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ श्रीशान्तिनाथ सभागार में धर्मसभा में तब्दील हुआ। वरघोड़े के दौरान रास्ते में मुमुक्षुओं द्वारा वर्षीदान किया गया, परमात्मा की जय- जयकार और दीक्षार्थी अमर रहे के जयकारे गूँजते रहे। धर्मसभा का संचालन करते हुए गौतम भंसाली प्राचार्य ने बताया कि नवकार मंत्र और मंगल गीत के साथ समारोह विधिवत प्रारंभ किया गया। उन्होंने मुमुक्षुओं का परिचय देते हुए उपस्थित जन समुदाय को बताया कि मुमुक्षु रक्षा मालू और लक्ष्मी मालू सुपुत्री श्रीमती उषादेवी/भूरचन्द मालू तथा  मुमुक्षु कल्पना पारख और करिश्मा पारख सुपुत्री श्रीमती पपूदेवी/ सुरेशकुमार पारख आगामी तीन मई को गुड़ामालानी में भागवती दीक्षा ग्रहण कर जैन साध्वी बनेगी। मुमुक्षु अपनी गुरूवर्या पूज्य प्रवर्तिनी शशिप्रभा श्री जी म.सा. एवं पूज्य सुरंजना श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में भागवती दीक्षा को अंगीकार करेगी। जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए चारों ही मुमुक्षु बेटियों को सकल संघ की ओर से आशीर्वाद प्रदान किया। मुमुक्षुओं के  परिजनों का श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया। मुमुक्षुओं को श्रीसंघ की ओर से अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। चारों ही मुमुक्षुओं ने अपने उदबोधन में संयमी जीवन को अनुत्तर और उत्कृष्ट समाधि का मार्ग बताते हुए कहा कि संसार नश्वर है, भौतिक सम्पदा क्षणिक है परन्तु संयम या विरति का पथ सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि आत्मीक और यथार्थ सुख के मार्ग पर जाने के लिए उनके दृढ-संकल्प पर परमात्मा महावीर की असीम अनुकम्पा बरसेगी जिससे उनका संयम मार्ग निष्कंटक बनेगा। मुमुक्षु करिश्मा पारख एवम कल्पना पारख के पिता सुरेशकुमार पारख द्वारा उपस्थित जन समुदाय को आगामी तीन मई में गुड़ामालानी में आयोजित भव्य दीक्षा कार्यक्रम के लिए श्रीसंघ को भावभरा आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर किरतमलोनी पारख परिवार द्वारा धर्मसभा में प्रभावना और कस्बे में स्वामी वात्सलय का आयोजन किया गया। स्वामी वात्सलय के लाभार्थी  लालचन्द पारख और लूणी देवी/प्रभुलाल पारख का श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया। धर्मसभा को महिला मंडल एवम अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सहयोग मीडिया पर्सन हंसराज सिंघवी, पीयूष धारीवाल, संजय पारख, प्रकाश पारख आदि ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।