पूर्व केबिनेट मंत्री ने किया ई- मित्र सेवा केन्द्र का शुभारंभ

Dec 23, 2024 - 20:53
 0
पूर्व केबिनेट मंत्री ने किया ई- मित्र सेवा केन्द्र का शुभारंभ


              रावतसर
बाड़मेर के सिणधरी रोड़ पर स्थित महादेव मार्केट में रविवार को पूर्व केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने केदार स्टेशनरी एवं ई मित्र सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि तय सरकारी राशि लेकर ही ग्राहकों के कार्य निपटाकर उन्हें संतुष्ट करे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिह महेचा,सीबीइओ देवाराम चौधरी, बेरीवाला तला सरपंच खरथाराम चौधरी,एसीबीओ भंवरलाल डूडी, जिला खेल अधिकारी दलपतसिह राठौड़,एसीबीइओ रामसर पनाराम चौधरी,शिक्षक नेता शेरसिह भुरटिया, दीपक ठक्कर,भगवानाराम जाखड़,चुतराराम सियाग,बार एसोसिएशन सचिव मेघाराम जाखड़, सामाजिक कार्यकर्ता डालू जाखड़,पीइईओ गौतम गोदारा, अमरसिंह गोदारा, उम्मेदाराम डऊकिया,महेंद्र डऊकिया, एडवोकेट डालूराम, विकास अधिकारी आईदानराम सऊ, हितेश लूखा,रुकमणसिह लूखा, घनश्यामसिंह सारण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।