लायन्स  क्लब राजगढ़ ने फहराया परचम

Mar 2, 2023 - 05:39
 0
लायन्स  क्लब राजगढ़ ने फहराया परचम

राजगढ़

 लायंस क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस अमन महुवा में बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई जिसमे लायंस क्लब राजगढ़ के अध्यक्ष  अजय यादव को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र दाधीच को श्रेष्ठ सचिव, प्रांतीय सलाहकार खेमसिंह आर्य को रीजन एक्सीलेन्सी आवार्ड राजेश शर्मा ठेकेदार को लकी ड्रा अवार्ड, क्लब की सिग्नेचर एक्टीविटी भूखों को भोजन एवं पूरे रीजन में एक मात्र स्क्रैप बुक का अवार्ड लायन्स क्लब राजगढ़ को प्राप्त हुआ क्लब की शानदार उपलब्धि एवं अनेकानेक महत्वपूर्ण पुरुस्कार प्राप्त करने पर क्लब के सदस्यों ने खुशी जाहिर की है एवं रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन दीनदयाल ताम्बी का आभार व्यक्त किया है कार्यक्रम में लायन्स क्लब राजगढ़ के सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य लायन संजय राजस्थानी, मदनलाल शर्मा, जगदीश आर्य, दुष्यन्त आर्य, रूपनारायण शर्मा, मुकेश शर्मा, मोहर सिंह मीना, सुरेश सैन, शारदा दाधीच, जयश्री राजपूत, सुमन यादव, लोकेश रावत, रमा आर्य, शिवलाल मीना आदि मौजूद रहे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।