सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में बोले नेता प्रतिपक्ष - कांग्रेस ने किया प्रदेश का विकास अवरूद्ध 

सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में बोले नेता प्रतिपक्ष - कांग्रेस ने किया प्रदेश का विकास अवरूद्ध 


चूरू। चूरू के वार्ड नं. 60 में विधायक कोष से निर्मित सड़क लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्षा राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है प्रदेश का विकास अवरूद्ध कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज में जिन विकास योजनाओं को प्रारंभ किया उन सभी योजनाओं को प्रदेश की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। 
उन्होने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही चूरू के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। भाजपा साशन आने पर चूरू में 100 करौड़ रूपये के विकास कार्य करवाये जायेंगे। इस दौरान उन्होने प्रेम कुमार सांसी के घर से लेकर दलीप कुमार के घर तक सी.सी. सड़क बनाने की धोषणा की।  
कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, विमला गढ़वाल, सतार खां ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद शंकरलाल शर्मा व हनुमान प्रसाद मिटावा ने की। इस अवसर पर प्रधान दीपचन्द राहड़, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, जुगल पांडे, सीपी शर्मा, दिनेश शर्मा, नीरज जांगिड़, नोमान खांन, नारायण बेनीवाल, भागीरथ सैनी, कालू गौड़, ओम इन्दोरिया, मनीष बालाण व रावत गढ़वाल, शंकरलाल शर्मा, भादर पंवार जुगल पाण्डे, सूर्य प्रकाश, राहुल सैनी, पंकज इंदौरिया, मुकेश सैनी, खुशी सैनी, विकास सैनी, कन्हैया लाल सैनी, विनोद शर्मा, मदन सिंह, हरिश सैनी, काशी पुरोहित, पंकज हरित  सहित अनेक वार्डवासी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक जिला उपाध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने किया।