नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने फतेहपुरिया अस्पताल को लेकर लिखा पत्र 

Jun 16, 2023 - 15:17
 0
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने फतेहपुरिया अस्पताल को लेकर लिखा पत्र 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। राजकीय बगड़िया अस्पताल के पीएमओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का मामला अब तूल पकड़ गया है। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बारे में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राजकीय फतेहपुरिया मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य में बरती गई अनियमितताओं पर कार्यवाही का आग्रह किया है। राजेंद्र राठौड़ ने अपने पत्र के साथ भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मौसूण द्वारा भेजे गए मूल ज्ञापन को संलग्न कर सरकारी कार्यक्रम में निजी मेडिकल संस्थान के प्रचार को गैर जिम्मेदाराना और अक्षम्य कृत्य बताया है। इसलिए प्रकरण की निष्पक्ष जांच की यथोचित कार्यवाही करने के लिए राठौड़ ने लिखा है। 
 दूसरी ओर इस मामले में राजकीय फतेहपुरिया मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र का निरीक्षण करने के लिए सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने आये और अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में सीएमएचओ ने कहा कि जीर्णोद्धार कार्य में अस्पताल प्रशासन की कोई सीधी संलग्नता नहीं थी, यह काम पूर्णतया सार्वजनिक निर्माण विभाग से करवाया हुआ है और इसके लिए वही जिम्मेदार है। सीएमएचओ ने कहा कि इसके लिए मैंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र भी लिखा है। उन्होंने छत पर जाकर देखा और कहा कि जहां से छत को रिपेयर किया गया है, वहां पर दुबारा रिपेयर करवाया जावे। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि होली धोरा से कुछ युवक आते हैं और अस्पताल परिसर में शाम के बाद गलत हरकतों का प्रयास करते हैं, जिस पर पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी ने कहा कि आप मुझे लिखित में दीजिये, ताकि पुलिस थाने को सूचित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर डॉ. एस एल माहिच सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।