तोगावास गाँव में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने शहीद की मूर्ति का अनावरण किया 

Jun 16, 2023 - 15:18
 0
तोगावास गाँव में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने शहीद की मूर्ति का अनावरण किया 

तारानगर

तारानगर के निकटवर्ती गाँव तोगावास में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने अमर शहीद कुम्भकर्ण सिंह राठौड़ की मूर्ति का अनावरण किया। सरपंच लिछमा देवी मेघवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रेमसिंह बाजोर, पूर्व सासंद रामसिंह कस्वां, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने शहीद पिता और वीरांगना का सम्मान किया। नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा शहीद होना देश के सर्वोच्च बलिदान है शहीद कभी मरते नही है वो ताउम्र अमर है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम सिंह बाजोर ने सेना के जवानों का हौशला बढ़ाते हुए कहा कि शहिद देवता के सम्मान होते है उनकी हमेशा पूजा होनी चाहिए, सिर झुकाकर नमन करना चाइये। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, हरलाल सहारण, राकेश जांगिड़, सुरेंद्र महंत, महावीर पूनियां, दलीप पूनिया, सुरेंद्र सिंह मिठड़ी, रतनसिंह राठौड़, विक्रम सिंह कोटवाद, मधुसूधन राजपुरोहित, दीपचंद राहड़, कृष्ण मेघवाल सहित सरपंचगण उपस्थित थे। व्याख्याता घड़सीराम व्याख्याता व वीर बहादुरसिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।