किक्रेट प्रतियोगिता का खिताब  कायमसर की टीम ने जीता

Nov 26, 2024 - 21:57
 0
किक्रेट प्रतियोगिता का खिताब  कायमसर की टीम ने जीता


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। श्री बालाजी क्रिकेट क्लब बास कुहाड़ू की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका समापन समारोह सोमवार शाम को हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पं.स. सदस्य प्रतिनिधि शिक्षाविद समाजसेवी हनुमान प्रसाद नेमीवाल रहें। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष संजू चाहर ने की। उल्लेखनीय है कि फ़ाइनल मैच बास कुहाड़ू व कायमसर के बीच खेला गया जिसमें कायमसर टीम विजेता रही। विजेता टीम को 5100रु.व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 2100 रु.व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बालाराम कटारिया, गिरधारी चाहर, पूरणमल सैनी, बनवारी रेवाड, जयराम सिगड, रूपाराम नायक, गोवर्धन चाहर, विद्याधर कटारिया, जयकरन सैनी, नेमीचंद मिठारवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।