यूईएम जयपुर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा "इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन

चौमू निस।यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर के प्रबंधन विभाग जयपुर में एच आर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ विज़न 2025 के संस्थापक धनपत राज धारीवाल एवं नव बैक ऑफिस जयपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया | कार्यक्रम में दो पैनल डिस्कशन के द्वारा ह्यूमन रिसोर्स में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान पर एक्सपर्ट्स द्वारा चर्चा की गयी | प्रथम पैनल में प्रो. डॉ. सुधीर के जैन, महावीर प्रताप शर्मा , प्रो. डॉ.अनिल मेहता, प्रो. डॉ. त्रिलोक के जैन, एवं द्वितीय पैनल में प्रो. डॉ. सौरभ शर्मा रजत शुभरा मंडल ,मनीष साहू क्रीति टेक्नोलॉजीज, अजय कुमार पंड्या ने अपने विचार एवं अनुभव सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किये | कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के वाईस चांसलर प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चैटर्जी , रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, डीन एकेडेमिक्स प्रो. डॉ. अनिरुद्ध मुख़र्जी, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रीती शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | कार्यक्रम में विभिन्न यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के विद्यार्थी , शोधार्थी , अध्यापक सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन में आने वाले परिवर्तनों एवं अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाना था | वाईस चांसलर प्रो. डॉ. बिस्वजॉय चैटर्जी ने कहा की यूनिवर्सिटी सदैव इस तरह के आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छे प्लेसमेंट के लिए तैयार रखने के लिए प्रयारत रहती है | विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रीती शर्मा ने कहा की इस तरह के आयोजन शिक्षण संस्थान एवं कॉर्पोरेट जगत के बीच एक सम्बन्ध बनाकर नए समाज के निर्माण में सहयोग करते हैं | प्रथम पैनल की मध्यस्थता डीन एकेडेमिक्स प्रो. डॉ. अनिरुद्ध मुख़र्जी एवं द्वितीय पैनल की मध्यस्थता एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल शर्मा द्वारा की गयी |