अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल का किया अभिनंदन

Feb 10, 2023 - 15:58
 0
अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल का किया अभिनंदन


तारानगर


तारानगर के ठेकेदार इंद्राज दायमा ने अपने निजी निवास पर अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर व एससी समाज की कोहिनूर बहन प्रिया मेघवाल सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा। समाज के लोगों ने माला पहनाकर व पुष्प भेंट कर बहन प्रिया मेघवाल का भव्य स्वागत किया। प्रिया मेघवाल ने कहा समाज द्वारा जो मेरा स्वागत किया गया है उनकी मैं सदा आभारी रहूंगी। इंद्राज दायमा ने कहा बहन प्रिया ने पूरे देश में समाज का नाम रोशन किया है। इस मौके पर झींडूराम दायमा, बीरूराम छापरवाल, पूर्व नेताप्रतिपक्ष आरता कुमार, जेठाराम, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, लता देवी, पुष्पा देवी, अध्यापक सुरेश कुमार जोइया, हिमांशु, श्रवण गड़ाना, दाऊद, सलीम, एडवोकेट पवन योगी, ग्यारसी लाल, लीलाधर, महावीर गोठवाल, तरुम दायमा, ख्याली राम, मंगलेश सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।