इनर व्हील क्लब अलवर ने ली स्कूली बच्चों की सुध, की 130 बच्चों के दांतों की जांच


- इनर व्हील क्लब एवं आईएमए अलवर ने संयुक्त रूप से की महिलाओं में बढ़ते कैंसर की रोकथाम पर चर्चा
अलवर। इनर व्हील क्लब अलवर द्वारा शनिवार को शहर के हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 130 बच्चो के दांतों की नि:शुल्क जाँच करवाई गयी।
क्लब अध्यक्ष अल्का मित्तल ने बताया कि बच्चो के स्वास्थ्य परिक्षण के अंतर्गत यह जाँच शिविर प्रिंसिपल कंचन गोयल की सहमती से लगाया गया। जिसमे दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति यादव ने अपनी नि:शुल्क सेवाएँ प्रदान की। इसके साथ ही बच्चों को दांतों को स्वस्थ रखने के तरीको की जानकारी भी प्रदान की। क्लब सदस्य पुष्पा यादव द्वारा नि:शुल्क डेंटल किट बच्चो को वितरित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष अलका मित्तल, सचिव शारदा कटारिया, कोषाध्यक्ष अंजना सहाय, पुष्पा यादव, इंदिरा सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
उधर, शुक्रवार को इनर व्हील क्लब अलवर एवं आई एम ए अलवर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय राजीव गाँधी सामान्य चिकित्सालय के परिसर में स्थित आई एम ए हॉल में 'महिलाओं में कैंसर पर चर्चा एवं रोकथाम के उपायÓ विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में इनर व्हील क्लब अलवर की अध्यक्ष अल्का मित्तल एवं सचिव शारदा कटारिया तथा आई एम ए के अध्यक्ष डॉ. एस सी मित्तल एवं सचिव डॉ. विजय सिंह चौधरी ने डॉ. निखिल मेहता का स्वागत किया।
क्लब अध्यक्ष अलका मित्तल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत ही छोटे से आग्रह पर महिलाओं को जाग्रत करने एच सी जी कैंसर क्लिनिक एवं श्री वागीश मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं कैंसर सर्जन डॉ. निखिल मेहता अपना कीमती वक्त निकालकर आये हैं । डॉ. निखिल मेहता हर माह के तीसरे शनिवार को मित्तल हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे रहे है। उन्होंने बताया कि आज-कल की दैनिक दिनचर्या में महिलाएँ अपने स्वास्थ्य का बिल्कुल ध्यान नही रखती है, जिसके परिणाम स्वरूप महिलाओं में स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर इत्यादि बहुत ज्यादा संख्या में देखने को मिल रहा है। इसी कारण इस कार्यक्रम के द्वारा विस्तृत रूप से महिलाओं में फैलने वाले कैंसर के कारणों, कैंसर से बचाव के तरीके, उसकी रोकथाम एवं निदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।
आई एम ए अध्यक्ष डॉ. एस सी मित्तल ने अपने अभिभाषण में महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर पर चिन्ता करते हुए कहा कि जितनी तेजी से ये जानलेवा बीमारी महिलाओं में देखने को मिल रही है।
स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए नियमित योगा, पोष्टिक एवं संतुलित आहार का सेवन इत्यादि विषयो पर ध्यान देना होगा।
डॉ. निखिल मेहता ने कहा कि कैंसर, एक ख़तरनाक बीमारी है। भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर, वेजाइनल कैंसर, रेक्टल कैंसर बहुत ही आम हैं। प्रारंभिक अवस्था में यदि कैंसर के लक्षणों का पता चल जाए तो कैंसर का सफ़ल उपचार और जीवित रहने की दर में सुधार बहुत हद तक संभव हो सकता है। वही स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग द्वारा भी पूर्व में ही कैंसर का पता लगाया जा सकता है इसके लिए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है, क्योंकि इससे कैंसर के शुरूआती लक्षणों की पहचान आसानी से की
जा सकती है। शरीर में लक्षणों और बदलाव को महसूस करने पर, महिलाओं के लिए आवश्यक है कि वह अतिशीघ्र चिकित्सक से संपर्क करें। 
इनर व्हील क्लब सचिव शारदा कटारिया ने सभी को धन्यवाद दिया।  
कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब से पुष्प गुप्ता, अध्यक्ष अलका मित्तल, सचिव शारदा कटारिया, कोषाध्यक्ष अंजना सहाय, नीलू जैन, डॉ. सरोज रावत, डॉ. आभा सपरा, पुष्पा यादव, अलका गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, प्रतिभा शर्मा, दया गर्ग , वैजयंती ,इंदिरा सिंह इत्यादि ने भाग लिया वही आई एम ए अलवर से अध्यक्ष डॉ.एस.सी.मित्तल, सचिव डॉ. विजय सिंह चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक श्रीवास्तव सहित कई चिकित्सको ने भाग लिया।