कार्य नहीं करने की स्थिति में अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें - सभापति

नगर परिषद के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों के संबंध में बैठक आयोजित
अलवर। नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर एवं नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने नगर परिषद के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली।
नगर परिषद सभापति गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर की सफाई व्यवस्था नियमित रूप से जारी रखे एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टों के कार्य को गति देवे । उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने वाले कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्मिकों से कार्यों की प्रतिदिन की रिपोर्ट लेकर आमजन को राहत प्रदान करे।
नगर परिषद आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में नवीन विकास कार्यों हेतु शीघ्र वार्डवाइज निविदाएं तैयार करने, स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव के वार्षिक टेण्डर करने, नए ऑटो टिपर क्रय करने, ऑटो टिपर ड्राइवर हेतु निविदाएं करने, नई लाइट क्रय करने, विभिन्न वार्डो में आवश्यकतानुसार नये सिंगल फेज ट्यूबवैल खुदवाने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु नया टैण्डर शीघ्र करने, समस्त ऑटो टिपर में जीपीएस सिस्टम लगाने, कचरा निस्तारण प्लांट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने, प्रशासन शहरों के संग अभियान में गति लाने, इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में नये कार्य स्वीकृत करने तथा अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित करने आदि कार्य करावे ।
नगर परिषद आयुक्त ने विभिन्न वार्ड पार्षदों के साथ अपने कार्यालय में 20 लोगों को पट्टे वितरित किए तथा अभियान में लंबित पत्रावलियां शीघ्र निस्तारित करने हेतु संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ करने हेतु निलंबित 6 सफाई कर्मचारियों को बहाल किया।