दवाओ के दुष्प्रभाव से बचना है तो आमजन को आयुर्वेद का विकल्प संकल्प के रूप में अपनाना ही होगा -विश्नोई -आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 185 रोगियों को मिला उपचार


अलवर। जय गणपत जन कल्याण ट्रस्ट एवं अपनाघर शालीमार सोसायटी की ओर से अपनाघर शालीमार एक्सटेंशन में नि:शुल्क "अस्थि संधिगत एवं न्यूरोजनित विकार आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर " आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे आयोजित किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि सुशील कुमार विश्नोई, सहायक पुलिस अधीक्षक, विशिष्ठ अतिथि अभिषेक तनेजा, कॉर्डिनेटर नेक कमाई समूह, शशांक झालानी डायरेक्टर सीबा मसाला उद्योग, अशोक सैनी निदेशक अपनाघर शालीमार, कुलदीप आर्य डायरेक्टर क्योरवैल लैब तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विकास न्यास सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका ने की।आमजन के द्वारा आयुर्वेद जीवनशैली अपनाने से ही स्वस्थ दीर्घायु जीवन का संकल्प साकार होगा। कार्य शिविर में मुख्य अतिथि सुशील कुमार विश्नोई व कार्यक्रम अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह नरूका ने कहा कि यदि रोगों का स्थाई समाधान चाहिए एवं दवाओ के दुष्प्रभाव से बचना है तो आमजन को आयुर्वेद का विकल्प संकल्प के रूप में अपनाना ही होगा
शिविर में डॉ.पवन सिंह शेखावत, डॉ मुकेश चंद प्रजापत, डॉ अनिल कुमार जैन, डॉ मुरारी लाल भारद्वाज, डॉ विशन सैनी एवं डॉ राजेंद्र सिंह नरुका ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में आयुर्वेद स्वास्थ्य सरंक्षण की जानकारी डॉ. पवन सिंह शेखावत द्वारा दी गई।
शिविर में विभिन्न प्रकार के जोड़ों एवं नसों के दर्द के 185 रोगियों को  नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श देकर दवा वितरण किया गया। शिविर में डॉ. शेखावत द्वारा 21 रोगियों को अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा तात्कालिक दर्द से राहत प्रदान की गई। शिविर में बीपी, शुगर, मोटापे एवं बीएमडी की नि:शुल्क जांच की गई एवं इम्यूनिटी बूस्टर आयुष क्वाथ का वितरण किया गया।