सैंकड़ों लोग पहुंचे गिरफ्तारी देने, 150 लोगों को पुलिस ने किया डिटेन तेज हुआ सुजला जिले का आन्दोलन 

Apr 13, 2023 - 15:40
 0
सैंकड़ों लोग पहुंचे गिरफ्तारी देने, 150 लोगों को पुलिस ने किया डिटेन तेज हुआ सुजला जिले का आन्दोलन 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजला क्षेत्र को जिला बनाये जाने का आन्दोलन और तेज कर दिया गया है। जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, गुरूदेव गोदारा, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया सहित अनेक वक्ताओं ने बस स्टेंड पर 448 वें दिन भी धरने को सम्बोधित किया। इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में लोग रैली के रूप में डीजे के साथ नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। रेलवे फाटक संख्या एक, दो व तीन होकर लाडनू बाई पास रोड़, काला बाल मंदिर से होकर सभी लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पर नारेबाजी करते हुए जिले की मांग को बुलंद किया गया और तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर सुजला क्षेत्र को जिला घोषित किये जाने की मांग की गई। भामाशाह पवन कुमार तोदी महात्मा गांधी के वेश में नजर आये। 
 इस अवसर पर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, सीआई मुकुट बिहारी मीणा, सदर थानाधिकारी मनोज कुमार मूंड के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। सीआई मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि करीब 150 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है। दूसरी ओर निजी बसों में भरकर पुलिस प्रदर्शनकारियों को थाने ले गई। लेकिन जो लोग बच गए, वो पुलिस के वाहनों के फिर से आने का इंतजार करते रह गए। लेकिन वाहन नहीं आने के कारण अनेक लोग थाने पैदल ही पहुंच गये। लेकिन अनेक लोग वाहनों का इंतजार करते रहे। पुलिस के वाहन लौटकर गिरफ्तारियां करने के लिए नहीं आये। इस दौरान कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया, जगदेव बेड़ा, किसनलाल छरंग, पार्षद सिराज खान कायमखानी, अमजद खान कायमखानी, तेजपाल गोदारा, पूनमचंद मेघवाल, साबिर अली चौहान, रफीक खान, सुनील भींचर, राजकुमार गोदारा, गजानंद प्रजापतत, मुस्ताक खान कायमखानी, महबूब बड़गुजर, मुमताज काजी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग रैली में शामिल हुए। महिला शक्ति ने भी रैली में भाग लिया। मंत्रालयिक कर्मचारियों के दल ने भी पहुंचकर जिले की मांग को समर्थन दिया। 

महासंगम को लेकर निकाली वाहन रैली 
 सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनूं तीनों कस्बों से रैली के रूप में आये लोगों का सुजला महासंगम हुआ। जिसके तहत सुजला जिला बनाओ महा सत्याग्रह के तहत सर्व समाज और विभिन्न जागरूक लोगों के नेतृत्व में सुजानगढ़ जसवंतगढ़ और लाडनूं के आंदोलनकारियों का सुजला महासंगम हुआ। वाहन रैलीओं के रूप में लाडनूं, जसवंतगढ़ और सुजानगढ़ की तरफ से लोग सुजला कॉलेज चौराहे के पास एकत्रित हुए। सभी ने सुजला जिला बनाना होगा, हमारा हक सुजला जिला के नारे एकजुटता के साथ लगाए। 
 विजयपाल श्योराण ने बातया कि 15 अप्रैल को राजस्थान के 51वें जिले के रूप में सुजला जिले की घोषणा की मांग के साथ 51 लोग भूख हड़ताल शुरू करने आगे आएंगे। इसी प्रकार 16 अप्रैल को रात में रोजेदारों, दुकानदारों के नेतृत्व में मोहल्लों में वाहन रैलियां, प्रदर्शन होंगे और 17 अप्रैल तक भी यदि जिला नहीं बनाया जाता है तो सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। 
 महंत कमलेश्वर भारती ने कहा कि यह सुजला अंचल की धरती पवित्र धरती है और सुजानगढ़-लाडनू, रतनगढ़ विधानसभा के अपेक्षित, आक्रोशित क्षेत्रवासी जिला बनवाकर ही रुकेंगे। लाडनू से व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह छपारा, सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के मुस्ताक खान कायमखानी, देवेश चौधरी, हंसराज भाटिया, पार्षद राजेश भोजक, एडवोकेट हरिराम मेहरडा, नंदकिशोर स्वामी, अरविंद सिंह खानपुर, अशोक सिंह रायधना आदि मौजूद रहे। 
 जसवंतगढ़ से पंडित सीताराम उपाध्याय सालासर बालाजी की झांकी ट्रेक्टर पर सजाकर रैली में आए। पंडित पूर्ण आनंद उपाध्याय, यज्ञदत्त दायमा, बजरंग लाल ओझा, इस्माइल लखारा, घनश्याम सोनी, मदन बागड़ा आदि कई लोगों ने महा संगम में आगे बढ़कर भाग लिया। सुजानगढ़ से गंगाधर लाखन, मनोज पारीक, हरिओम खोड़, नरेंद्र गुर्जर, विजय चौहान, विद्या प्रकाश बागरेचा, एडवोकेट निरंजन सोनी, गणेश मंडावरिया, रिछपाल बिजारणिया, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, शिव भगवान चौहान विजय खेतान आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए। 
 स्टेडियम से टैक्सी यूनियन के लोग भी बड़ी संख्या में अपनी गाड़ियां लेकर गांधी चौक पहुंचे जहां से वाहन रैली पुलिया होते हुए सुजला कॉलेज चौराहा पहुंची। 


फोटो न. 6 का केप्शन: सुजानगढ़-गिरफ्तारियां देने पहुंचे सैंकडों लोग और लाडनू रोड़ पर निकाली गई रैली।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।