पावटा में चोरों के बुलंद हौसले,3 मंदिरों को बनाया निशाना

पावटा।क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।आये दिन क्षेत्र में कही न कही से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है।शनिवार रात को चोरों ने कस्बे के मंदिरों को अपना निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात चोरों ने कस्बे के प्राचीन मुरलीधर मंदिर, किला धाम स्थित शिव मंदिर, सहित बाबा हीरामल मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरी की घटना का पता तब चला जब सवेरे पुजारी मंदिरों में पूजा पाठ करने आए।घटना की सूचना प्रागपुरा पुलिस थाने को दी गई,सूचना मिलते ही प्रागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। मुरलीधर मंदिर पुजारी मनीष पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि सवेरे जब वह मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए आया तब मंदिर के मुख्य द्वार सहित अंदर के दोनों दरवाजों के ताले टूटे हुए देखे तथा भगवान के गर्भ गृह में रखा संपूर्ण सामान फैला हुआ मिला पुजारी ने आसपास के लोगों को सूचना दी! सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई! घटना की सूचना प्रागपुरा पुलिस को दी गई।सूचना मिलने के बाद प्रागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।पुजारी मनीष पाराशर ने बताया की मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए मंदिर में करीब 8000 रुपए रखे थे।चोरों ने मंदिर में रखें केवल नगदी रुपए ही लेकर गये है अन्य किसी सामान को कोई नुकसान नहीं पहुॅचाया है जबकि मन्दिर में भगवान राधा कृष्ण के मुकुट, चांदी का छत्र, चांदी की बांसुरी सहित भगवान के किमती जेवर भी थे लेकिन चोरों ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया। केवल बक्से में रखे 8000 रुपये ही लेकर गये है तथा बक्से को मन्दिर परिसर में बाहर छोडकर चले गये। बक्से में रखा अन्य सामान भगवान की पौषाक आदि भी सुरक्षित है।वही किला धाम स्थित शिव मंदिर पुजारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि चोरों ने मंदिर की अलमारी का ताला तोड़ संपूर्ण सामान बिखेर दिया।मंदिर में किसी प्रकार की कोई नगदी नहीं थी और ना ही चोर कोई सामान लेकर गए हैं।हीरामल मंदिर के भक्तों ने जानकारी देते हुए बताया की चोरों ने मंदिर से दान पत्र का ताला तोड़कर दानपात्र में जमा संपूर्ण राशि चुरा ले गये अन्य किसी भी सामान को नहीं छुआ।ग्रामीणों ने बताया कि पावटा कस्बा एक बड़ा कस्बा है यहां सुरक्षा की दृष्टि से कोई प्रबंध नहीं है।ना तो रात्रि के समय में पुलिस द्वारा ठीक प्रकार से ग्रस्त होती है। और ना ही कस्बे में सीसीटीवी कैमरे जैसी कोई सुविधा है।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के समय में पूर्व सरपंच पूजा अग्रवाल ने कस्बे में चोरी डकैती लूटपाट जैसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए करीब तीन लाख रुपए की लागत से कस्बे के मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे लेकिन उनकी उचित देखभाल व रखरखाव के चलते कुछ ही समय में यह सभी सीसीटीवी कैमरे केवल प्रदर्शनी के लिए रह गए ग्रामीणों ने कहा कि पावटा कस्बा को नगरपालिका का दर्जा प्राप्त है।लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पावटा कस्बे में कुछ भी इंतजाम नहीं है।ग्रामीणों ने कहा कि जब भगवान का मंदिर सुरक्षित नहीं है तो लोगों की सुरक्षा के लिए क्या कहा जा सकता है।पूर्व भी कस्बे में कई बार चोरी डकैती जैसी भयानक घटनाएं हो चुकी है बावजूद इसके घटनाओं पर शिकंजा कसने को लेकर कस्बे में कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।