जिला कलक्टर को सुपुर्द किया 6 लाख 60 हजार रूपए का चैक

Mar 13, 2023 - 16:18
 0
जिला कलक्टर को सुपुर्द किया 6 लाख 60 हजार रूपए का चैक


सवाई माधोपुर, 13 मार्च। जिला कलेक्टर सुरेश ओला के अभिनव नवाचार योजना भविष्य की उड़ान से प्रेरित होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुण्डली नदी में ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत विद्यालय विकास के लिए एक हॉल एवं फर्नीचर क्रय करने के लिए 6 लाख 60 हजार रूपए की राशि का चैक जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत सौपा।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्जून लाल, मीठालाल सरपंच, शम्भू पटेल, तेजराम ग्रामवासियों की ओर से उपस्थित थे। इसमें जनसहभागिता योजना से राज्यांश से मिलने वाली 6 लाख रूपए की राशि का उपयोग विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं फर्नीचर कय करवाने हेतु किया जायेगा। अब इससे प्राप्त होने वाली राशि से एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं फर्नीचर क्रय कर बालक-बालिकाओ को भवन की उपलब्धता व फर्नीचर की सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेगी।
इस दौरान एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता, सीडीईओ गोविन्द बंसल, डीईओ माध्यमिक नाथूलाल खटीक, एडीईओ एजाज अली उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 13 पीआरओं 5 जिला कलक्टर को चैक सुपुर्द करते हुए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।