आधा दर्जन गांव दो दिन से अंधेरे में डूबे - जल्द ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया तो ग्रामीण करेंगें चक्काजाम
जयपुर टाइम्स
सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के गांव खींवणसर में स्थित 33 केवी जीएसएस का पावर ट्रांसफार्मर जलने से 6 गांवों के करीब 2400 घरेलू व 600 कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई दो दिनों से बंद है। इससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति, ई-मित्र सेवा सहित कृषि कनेक्शनों पर पक्की पकाई बाजारा, मूंगफली, ग्वार आदि फसले चौपट हो रही है। वहीं रबी की फसलों के लिए सरसों व इश्बगोल फसल की बुआई का अभी टाईम है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। जीएसएस का पावर ट्रांसफार्मर को सही नहीं करवाने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण बिजली विभाग के प्रति बहुत ही आक्रोशित हो रहे है। उदासर गांव के जयपाल सहू ने बताया कि अगर समय रहते हुए बिजली सप्लाई को चालू नहीं किया गया तो मजबूरन होकर किसानों को चूरू- सरदारशहर की मुख्य सड़क को जाम किया जाएगा।
आधा दर्जन गांवों की बिजली हो रही है प्रभावित:
जीएसएस का पावर ट्रांसफार्मर जलने से गांव खींवणसर, दांदूसर, भैरूसर, काकलासर, उदासर बीदावतान, सारसर आदि गांवों के करीब 2400 घरेलू व 600 कृषि कनेक्शनों की बिजली सप्लाई दो दिनों से बंद है। जिसके कारण मजबूर होकर ग्रामीण आंदोलन कर सकते है। वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता पीयूष कुमार मीणा ने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर जल गया है। दूसरा लगाने के लिए जोधपुर से आएगा। उम्मीद है कि जल्द लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सिंगल फेस की बिजली सप्लाई सारसर गांव के फिडर से सप्लाई चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा है