श्याम नगरी में नवाचारों के साथ गोल्डन वाटर पार्क शुरू मल्टी स्लाइड, रैन डांस सहित अन्य सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे लोग

जयपुर टाइम्स
खाटूश्यामजी। बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेलें में आने वाले श्याम भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोल्डन वाटर पार्क का इस सीजन का शुभारंभ बुधवार से हो गया है। नवीन नवाचारों के साथ इस बार पार्क का आगाज हो चुका है। आधुनिक तकनीकी वाली स्लाइड का जो आपको अब तक का सबसे बेहतरीन जबरदस्त मजा देने वाली है। पार्क के संचालक उमेश धूड व पेमाराम धूड ने बताया कि गोल्डन वाटर पार्क में आने वाले भक्तों के लिए मल्टी स्लाइड, सौफा मेट स्लाइड, फैमिली स्लाइड, ट्यूब स्लाइड, बैव पुल, रैन डांस, किड्स वोट्स एंड किड्स स्लाइड, मिकी माउस, बुल्स राईड की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही पार्क में नवाचार करते हुए विन्डस्ट्रोम स्लाइड लगाई है जो श्याम भक्तों को तुफानी सैर कराएगी। गौरतलब है कि बाबा श्याम की धार्मिक नगरी में पर्यटन स्थल के रूप में वाटर पार्क विकसित हुआ है।