फ्रेंच लेखिका ऐनी सोरेल ने राजस्थान पर्यटन विभाग को दी अपनी यात्रा गाइड बुक "राजस्थान"

Nov 8, 2024 - 23:18
 0
फ्रेंच लेखिका ऐनी सोरेल ने राजस्थान पर्यटन विभाग को दी अपनी यात्रा गाइड बुक "राजस्थान"

जयपुर, 8 नवम्बर। फ्रांस की लेखिका, फोटोग्राफर और पर्यटक  ऐनी सोरेल ने शुक्रवार को राजस्थान पर्यटन भवन में शासन सचिव पर्यटन  रवि जैन से मुलाकात कर अपनी यात्रा गाइड बुक "राजस्थान" भेंट की। यह बुक उनके राजस्थान में पिछले 50 वर्षों के अनुभवों और छायाचित्रों पर आधारित है। ऐनी ने 27 नवम्बर को जयपुर में अपनी यात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया।

 ऐनी ने बताया कि यह बुक का आठवां संस्करण है, जिसमें उन्होंने राजस्थान के ऐतिहासिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, लोकजीवन, कला और संस्कृति को चित्रित किया है। उन्होंने खासतौर पर जयपुर के कानोता म्यूजियम, जयगढ़, आमेर, जंतर मंतर, हवा महल और सिटी पैलेस का उल्लेख किया है।

 रवि जैन ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह बुक फ्रेंच पर्यटकों के लिए राजस्थान को समझने का अनूठा माध्यम बनेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।