बाईक रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग,पार्ट्स सहित 10 बाईकें जलकर हुई राख

Mar 2, 2023 - 05:53
 0
बाईक रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग,पार्ट्स सहित 10 बाईकें जलकर हुई राख

लाखों का दुकान मालिक को हुआ नुकसान

श्रीमाधोपुर। कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर सालासर मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान के शटर के अंदर से आग की लपटें देखकर लोगों ने स्थानीय पुलिस तथा नगरपालिका को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ मय जाप्ते के साथ पहुंचे। वहीं थाना अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने मौके की स्थिति को देखते हुए तत्काल विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर शहर की सप्लाई बंद करवाई। श्रीमाधोपुर रींगस से अग्निशमन पहुंचती जब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था जिससे उसके पास जाने की कोई जहमत नहीं उठा पा रहा था। दुकान में अचानक  आग लगने की सूचना के बाद मौके पर श्रीमाधोपुर रींगस अग्निशमन तथा निजी पानी के 4 टैंकरों से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार सालासर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग तथा पार्ट्स की दुकान अशोक सैनी तथा विक्रम कलवानियांं ने रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर कर रखी है। जिसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रखी करीब आधा दर्जन से अधिक ग्राहकों की मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई वही पार्ट्स का सामान भी पूरा जलकर राख हो गया। जैसे ही शहर में आग लगने की सूचना आग की तरह फैली वैसे ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत यह रही कि आग पर समय रहते हुए काबू पा लिया अन्यथा पास ही बाइक रिपेयरिंग का गोदाम,चाय की दुकान तथा टायरों की दुकानों में भी आग लगने का धुआंं पहुंच चुका था लेकिन आग की चपेट में आने से बच गई। यदि चाय की दुकान में आग लग जाती तो दुकान में करीब 2 गैस से भरे सिलेंडर भी रखे थे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें करीब 4 से 5 लाख के पार्ट्स तथा ग्राहकों की दुकान में सही होने वाली ग्राहकों की खड़ी 10 बाईकें जल गई।

आग लगने की सूचना के बाद शहर की विधुत सप्लाई करीब पौन घंटे बाद सुचारू हो सकी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।