मिठाई के कारखाने में लगी आग, एक की मौत कोल्ड स्टोर के बाॅयलर में शाॅर्टसर्किट से लगी आग
चूरू। शहर के राम मंदिर के सामने स्थित मिठाई के कारखाने में रविवार दोपहर भीषण आग लग गयी। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक युवक झुलस गया। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग का धुंआ कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दिया। हादसे की सूचना मिलने पर नगर परिषद से पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। हादसे की सूचना पर डीएसपी जयप्रकाश अटल व कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द कुमार भारद्वाज मौके पर पहुंचे। कारखाने के मालिक सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर कारखाने के कोल्ड स्टोरेज के बाॅयलर में शाॅर्ट सर्किट से आग गयी। कुछ ही समय में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग के कारण आसमान में धुएं का गुब्बार उठने लगा। आगजनी में कारखाने में काम करने वाले एक युवक की जलने से मौत हो गयी। वहीं कारखाने में काम करने वाला दूसरा युवक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर 108 भी मौके पर पहुंच गयी। जिससे मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसकी शिनाख्त डूंगरगढ़ के बापेउ निवासी 23 वर्षीय मुकेश सारण के रूप में की गयी है। वहीं दूसरा घायल रामसीसर भेड़वालिया निवासी 20 वर्षीय गोपीचंद नाई है। घायल का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। आग की सूचना मिलने के बाद कारखाने के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायल युवक का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जिसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है।