सड़क हादसे में पिता की मौत, तीन बच्चे हुए घायल

सुजानगढ़ के निकटवर्ती सांडवा और पारेवड़ा गांव के बीच एक बाईक पर सवार चार लोगों को टेक्ट्रर ने टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार रतनसिंह की मृत्यु हो गई। जबकि उसके तीन बच्चे सुमन (14), अनिता (12), स्वरूप (7) घायल हो गए। घायलावस्था में तीनों को राजकीय बगड़िया अस्पताल में एम्बूलेंस के जरिये लाया गया, जहां पर तीनों का उपचार किया गया। टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार, भागरथ आदि ने सबको आपातकालीन कक्ष तक पहुंचाया।
दूसरी कोर मौके पर ही रतनसिंह की मौत के बाद पुलिस ने शव को सांडवा की मोर्चरी में ही रखवाया है। फिलहाल पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही करेगी।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।