सादुलपुर शिविर में कृषकों को कृषि साहित्य वितरण कर कृषि तकनीकी की जानकारी दी 

Jun 3, 2023 - 15:56
 0
सादुलपुर शिविर में कृषकों को कृषि साहित्य वितरण कर कृषि तकनीकी की जानकारी दी 


सादुलपुर,। उपखंड राजगढ की ग्राम पंचायत खैरु बड़ी में दो दिवसीय प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर समापन शनिवार को हुआ। वहीं मंहगाई राहत शिविर में बिजली घरेलू गैस सिलेंडर मनरेगा से संबंधित जानकारी एवं समाधान ग्राम पंचायत के लोगों को सहायता शुलभ हुई। साथ ही कृषि अधिकारी राजवीर सिंह मितड ने कृषकों को कृषि साहित्य वितरण कर कृषि तकनीकी की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान प्रमोद सिंह बीराण, सोमबीर पूनिया, अनूप चाहर ढाणी खुडानी व ओम बास जीराम आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्युत विभाग रसद विभाग एवं पंचायती राज अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 
फोटो-05 उपखंड राजगढ की ग्राम पंचायत खैरु बड़ी में दो दिवसीय प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत शिविर में कृषको तकनीकि जानकारी देकर कृषि साहितय वितरण करते कृषि अधिकारी राजवीर मितड़

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।