भानीपुरा में किसान संघ का धरना 5वें दिन भी जारी, बिजली की समस्या के समाधान को लेकर धरने पर बैठे हैं किसान

सरदारशहर। भारतीय किसान संघ भानीपुरा द्वारा सहायक अभियन्ता कार्यालय के आगे धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को किसानों ने धरने पर सहायक अभियन्ता मोतीपूरी एवं कनिष्ठ अभियन्ता सहीराम को बुलाकर क्षेत्र में अनियमित विधुत सप्लाई के बारे में विस्तार से बताया। जिस पर सहायक अभियन्ता ने आश्वाशन दिया कि तीन दिन में सप्लाई नियमित कर दी जायेगी एवं जीएसएस पर पहले से कार्य कर रहे विधुत कर्मचारियों को बदल दिया जाएगा। धरने को प्रान्त कोषाध्यक्ष श्रीचन्द सिद्ध, संभाग संगठन मन्त्री नीरज कुमार, जिलाध्यक्ष मुकेश रामपुरा, तहसील अध्यक्ष शैतान गुर्जर एवं सरदारशहर तहसील अध्यक्ष अमीलालगिर गोस्वामी ने सम्बोधित किया। सोमवार को धरने में राजासर पंवरान से नेमनाथ, ईसरनाथ, रामानन्द, केशरनाथ, मांगीनाथ, बादडिया से ग्राम इकाई अध्यक्ष भागूनाथ, गौ सेवा प्रमुख रेवन्तनाथ, तहसील उपाध्यक्ष परमानाराम शर्मा, उपसरपंच प्रभुनाथ, सिम्भुसिंह मेडतिया, पन्नानाथ सारण, पूर्णनाथ, जिला उपाध्यक्ष मामराज तरड, हालासर- मालसर से इंद्राजनाथ, हंसराज, ज्ञानाराम, चौड़ीया से डालूराम शर्मा, लूणसिंह भाटी, रणसीसर से परतुराम पोटलिया, नरेंद्रसिंह, बिशनाराम पारीक, मुनीमसिंह, भौजासर छोटा से धर्मपाल, धनदास, तोलासर से कैलाश राजपुरोहित, बानियासर से स्योप्रताप जोशी, सरंक्षक लूणनाथ ज्याणी उपस्थित रहे। धरने को सहयोग करने के लियॆ भाजपा नेता शिवचन्द साहू एवं लालचन्द मूंड भी किसानों का सहयोग करने पधारे। किसानों ने कहा कि आन्दोलन समस्या का समाधान नहीं होने तक जारी रहेगा।