करंट लगने से किसान की मौत, कृषि कार्य कर रहा था किसान, नैयासर गांव की रोही में हुआ हादसा

Jun 14, 2023 - 16:53
 0
करंट लगने से किसान की मौत, कृषि कार्य कर रहा था किसान, नैयासर गांव की रोही में हुआ हादसा


सरदारशहर। भालेरी थाने के गांव नैयासर में सोमवार रात को कृषि कार्य करते वक्त किसान के करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार भामासी चूरू निवासी रामकुमार पुत्र साजनराम जाट ने रिपोर्ट दी कि नैयासर गांव में उसने अपने साले का खेत बंटाई पर ले रखा है। सोमवार रात को वह साले के घर पर था व उसका पुत्र सुभाष खेत में कुएं पर अकेला था। मंगलवार को सुबह वह खेत गया तो उसका लडका सुभाष मृत अवस्था में पडा था। देखने से यह लग रहा था कि उसकी मृत्यु करंट लगने से हुई है। जिनके दाहिने हाथ पर कोहिनी के पास करंट लगने से जला हुआ है। उसने तुरंत परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी। इस प्रकार उसके लडके सुभाष उम्र 28 साल की मृत्यु कृषि कार्य करने के दौरान हो गई। सूचना पर भालेरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा मृतक के शव को कस्बें के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।