विधायक बुड़ानिया का हर प्रयास ला रहे रंग 

Jun 28, 2023 - 16:59
 0
विधायक बुड़ानिया का हर प्रयास ला रहे रंग 

तारानगर उपजिला अस्पताल का ट्रोमा सेंटर बना मरीजों के लिए वरदान


एक महीने में हुए 120 से अधिक ऑपरेशन


तारानगर


स्थानीय विधायक नरेंद्र बुडानिया के विशेष प्रयासों से जिले के तारानगर ब्लॉक के राजकीय उप जिला अस्पताल में बना ट्रोमा सेंटर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के चलते लोग अब यहां पर ही अपने परिजनों का उपचार करवा रहे हैं, जिससे अस्पताल का आउटडोर बढ़ा है। अस्पताल में ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. विजयपाल कड़वासरा, जनरल सर्जन डॉ. गजानंद रसगनिया व निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवशंकर जांगिड़ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि 21 मई 2023 को तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने ट्रॉमा का लोकार्पण किया और पहले ही दिन डॉ. विजयपाल कड़वासरा द्वारा 5 लोगों के ऑपरेशन कर सेंटर का शुभारंभ किया गया। जानकारी के मुताबिक ट्रोमा सेंटर के बनने के एक माह में हड्डी एवं जोड़ रोग के 80 ऑपरेशन सहित कुल 120 से अधिक छोटे बड़े ऑपरेशन किए जा चुके है। औसतन करीब 4 ऑपरेशन प्रतिदिन किए जा रहे हैं। डॉ. विजयपाल सिंह कड़वासरा ने बताया कि कई मेजर ऑपरेशन जो पहले जयपुर, चूरू, बीकानेर व हिसार में ही होते थे, वे भी ऑर्थो सेंटर में पर सुगमता से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के मोरथल गांव के धर्मपाल की कुल्हे की हड्डी, पंडरेउ टिब्बा गांव की रोशनी की जांघ की हड्डी व झोथड़ा गांव के सुरेश मेघवाल की जांघ की हड्डी, 82 वर्षीय केशरी देवी की पैर की नली के ऑपरेशन सहित अब तक कुल्हे के 5, जांघ के 7, पैर की नली के 15, फोर आर्म एवं कोहनी के अनेकों जटिल ऑपरेशन भी ट्रोमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में किए गए हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।