आपसी रंजिश के चलते मारपीट मां बहन को की गाली- गलौज, धमकी देकर भाग गए

नीमकाथाना पाटन,(निंस)। घटना नीमकाथाना कस्बे की है। आपसी विवाद को लेकर युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को फोन कर घर से बाहर बुलाया था और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।पुलिस को दी रिपोर्ट में सचिन खटाणा (24) निवासी वार्ड नंबर 3 नयाबास नीमकाथाना ने बताया कि वह रात को खाना लेने के लिए कान्हा होटल पर गया था। इस दौरान होटल पर मौजूद कुछ लोग उसे गाली देने लगे। जिसके बाद उन्होंने मेरे मोबाइल नंबर मांगे तो मैंने अपना मोबाइल नंबर दे दिया जिसके बाद मैं अपने घर चला गया । मेरे घर जाने के बाद आरोपियों ने मेरे पास फोन किया और कहा कि तुम घर से बाहर आओ। मैं जैसे ही घर से बाहर आया तो तीन चार युवकों ने मुझ पर हमला कर दिया जिसमें मैं घायल हो गया। आरोपियों ने मेरी मम्मी और बहन को भी अभद्र गालियां निकाली और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है।