सामाजिक उत्थान की दिशा में शिक्षा क्षेत्र में करें उत्कृष्ट कार्य : सोती

संभाग स्तरीय प्रधानाचार्य लीडरशिप प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित, प्रधानाचार्यों को नवाचारों के लिए किया प्रेरित
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय सोती भवन में शनिवार को डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) जयपुर के तत्वाधान में स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) चूरू द्वारा चल रहे 10 दिवसीय प्रधानाचार्य लीडरशिप प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सोती भवन के संस्थापक बनवारी लाल सोती मुख्य अतिथि तथा प्रशिक्षण समन्वयक राधेश्याम जी शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि बनवारी लाल सोती ने संभागी प्रधानाचार्यों को उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज उत्थान की दिशा में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने डाइट में स्थित उद्यान हेतु ड्रिप सिस्टम लगवाने के लिए 51 हज़ार रुपए का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि राधेश्याम जी शर्मा ने डाइट परिवार का आभार प्रकट करते हुए प्रधानाचार्यों को शिक्षा में नवाचार करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविंद सिंह राठौड़ ने संभागियों को डाइट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत करवाया तथा एक कुशल प्रशासक बनने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षा एवं स्टाफ के आपसी समन्वय पर प्रकाश डाला।
शिविर व्यवस्थापक ओमप्रकाश बारूपाल, सचिन चौधरी और महेश प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया। राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक दिनेश कुमार व संदीप शर्मा ने 10 दिवस में दिए गए प्रशिक्षण का समेकन किया।इस अवसर पर संभागी प्रधानाचार्यों ने शिविर की उत्तम व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर डाइट चूरू को प्रिंटर मय स्कैनर भेंट किया ।
इस अवसर पर अतिथियों ने सभी संभागीयों को 10 दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस दौरान मनोज कुमार शर्मा, जगनलाल, कान्हाराम, जीवनराम सैनी, धीरज शेखावत, कैलाश चंद्र दैया, अनिल प्रजापत, पंकज कुमार, सुमित्रा चौधरी, शक्ति सिंह राठौड़, शौकत अली आदि उपस्थित रहे | संचालन प्रधानाचार्य जयवीर सिंह ने किया।