धनाऊ प्रधान ने की जनसुनवाई, ग्रामीणों की समस्या का हाथों हाथ किया निवारण

May 23, 2023 - 16:04
 0
धनाऊ प्रधान ने की जनसुनवाई, ग्रामीणों की समस्या का हाथों हाथ किया निवारण

धनाऊ/ धनाऊ प्रधान शम्मा बानों ने मंगलवार को जनसुनवाई की। पंचायत समिति में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर हाथों हाथ निवारण किया। इसमें लोगों ने नरेगा,पेंशन एवं पेयजल समस्या से अवगत कराया। प्रधान ने ग्रामीणों कि समस्या सुनकर हाथों हाथ निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया,प्रधान ने नरेगा सम्बंधित पेंशन पेयजल,बिजली, सड़क सहित समस्या समाधान के लिये हर सम्भव समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। लोगों को पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री गफुर अहमद,सुभान खान सहित कही जनप्रतिनिधि एंव ग्रामीण मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।