शहर की समस्याओं के समाधान की मांग, जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

Jun 19, 2023 - 14:50
 0
शहर की समस्याओं के समाधान की मांग, जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा


चूरू। चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति के संयोजक के नेतृत्व में शहर की मुख्य समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। 
विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति के संयोजक शमशेर भालू खान ने बताया कि चूरू-जयपुर सड़क पर रेल लाइन क्रॉसिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लगभग 12 वर्ष पूर्व रेल ओवर ब्रिज बनाया गया था इसमें जगह-जगह दरारें पड़ गईं। गत 10 वर्ष से यह ओवर ब्रिज बड़े साधनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। अग्रसेन नगर वालों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कलक्ट्रेट भवन पूर्णतया जर्जर हो चुका है। यहां हजारों कार्मिक कार्य कर रहे है,जिनकी जान को जोखिम है। विधानसभा क्षेत्र में नव स्थापित उप तहसील दूधवाखारा के अंतर्गत 4 ग्राम पंचायत को तहसील कार्यालय चूरू के ही अधीन रखने की मांग की गई। समिति के संयोजक खान ने बताया कि सरत दिन में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर समिति के  जब्बर खान अल्फखानी, बबलू खान तंवर, यूनुस खान चोपदार, इस्लाम खान, चिरंजीलाल दर्जी, आबिद खान भाटी, सलीम शेख, इमरान मलकान, अकरम डीके एवं सलीम कुरैशी आदि मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।