गोचर भूमि का गेट खोलने की मांग, आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन देकर चक्का जाम की दी चेतावनी

सरदारशहर। शहर में गोशाला समिति के द्वारा वर्षों पुरानी गोचर भूमि पर चारदीवारी कर और उनके गेट बंद करने का मामले तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आरएलपी नेता लालचंद मूंड के नैतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए गेट वापस खुलवाने के लिए एसडीएम बिजेंद्रसिंह को ज्ञापन सौपा। इससे पहले गुरूवार शाम को कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुरा फांटा पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गोचर भूमि के गेट नहीं खोले गए तो मेगा-हाईवे पर चक्का जाम किया जायेगा। गेट बंद करने से गोचर जमीन के अंदर चार गोवंशों की मौत हो चुकी है। यह गोचर भूमि शहर के पास में हैं। इसलिए इस जमीन पर शहर के भूमाफियों ने नजर लगी हुई है। इसके प्लॉट काटने का प्लान बना रहे है। अगर इनकों नही रोका गया तो इस जमीन को ठिकाने लगा देगें। इस सबंध में एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने कहा कि मै गोशाला समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों से बात करेगें गेटो को कैसे बंद किया है उसका कारण जानकर समाधान किया जाएगा। इस मौके पर राकेश चौधरी, मोहनलाल, सांवरमल जाखड़, सम्पत सैनी, दीपक सैनी, रामपाल चौधरी, राकेश चौधरी, पवन स्वामी, विशाल, बाबूलाल सैन, दीपक सैन, राकेश सोनी आदि ने विरोध प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग की हैं।