सांसद बृजभूषण शरणसिंह को गिरफ्तार करने की मांग

May 29, 2023 - 15:44
 0
सांसद बृजभूषण शरणसिंह को गिरफ्तार करने की मांग


सुजानगढ़ (नि.सं.)। दिल्ली के पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया। एसडीएम कार्यालय से लेकर उपखंड कार्यालय तक कॉमरेड रामनारायण रूलानिया, बनवारीलाल बिजारनिया, गुरुदेव गोदारा, तेजपाल गोदारा, एडवोकेट राम कुमार मेघवाल के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की गई। एडीएम कार्यालय पहुंचकर सभी ने एडीएम भागीरथ साख को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पहलवानों को न्याय दिलाने व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस दौरान अनेक प्रदर्शनकारी मौजूद रहे। इस दौरान पार्षद सिराज खान कायमखानी, साबिर अली चौहान, मुमताज काजी, महबूब बड़गुजर, एडवोकेट गंगाधर मंूंड, पूनमचंद मेघवाल, कॉमरेड दीनदयाल गुलेरिया, शिवपालसिंह राजियासर, भंवरलाल पांडर, योगेश सविता, सुधेंद्र जोशी, चांदमल छरंग, राजकुमार, विजयपाल श्योराण, गजानंद प्रजापत, अर्जुनलाल, श्याम सुंदर, विनोद कुमार, पवन पारीक, रतनलाल, महावीर मूंड, लिखमीचंद, सुरेंद्र कुमार, हेमंत ढ़ाका सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।