अपर लोक अभियोजक युसूफ खान को हटाने की मांग, अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

अपर लोक अभियोजक युसूफ खान को हटाने की मांग, अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

सरदारशहर। अभिभाषक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम व विधायक अनिल शर्मा और एसडीएम को ज्ञापन देकर अपर लोक अभियोजक युसूफ खान के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें उक्त पद से हटाने की मांग की है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष दलिपसिंह पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में लिखा कि सरदारशहर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में अपर लोक अभियोजक पद पर युसूफ खान नियुक्त है। यूसुफ खान का आचरण प्रथम दिन से ही काफी पीड़ा जनक रहा है। जो आए दिन पीठासीन अधिकारी, अधिवक्ता गण और न्यायार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करता है। युसूफ खान के विरूध पूर्व में काफी आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए हैं। यूसुफ खान द्वारा पूर्व में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमति अनिता टेलर के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। जिस पर श्रीमती टेलर द्वारा नोटिस भी दिया गया था। इसके बावजूद  युसूफ खान के आचरण पर कोई असर नहीं पड़ा। जो व्यक्ति अपने अपर लोक अभियोजक होने का और पुलिस पर अपने प्रभाव का नाजायज उपयोग कर ऐसे आपराधिक कार्य कर रहा है। वह कभी भी अभियोजन के साथ न्याय नहीं कर सकता। ज्ञापन में लिखा कि यूसुफ खान निश्चित रूप से अपनी गरिमा पूर्ण पद का दुरुपयोग कर पद की गरिमा को खराब कर रहा है। इसलिए इस प्रकार के अपराधिक आचरण के  व्यक्ति के विरुद्ध जांच की जाकर अपर लोक अभियोजक पद से हटाया जाना आवश्यक है। यदि 7 दिवस के भीतर युसूफ खान को हटाए जाने बाबत कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया जाता तो अभिभाषक संघ को आंदोलनरत होना पड़ेगा।  इस अवसर पर अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्ताओं ने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर कर युसूफ खान को अपर लोक अभियोजक पद से हटाने की मांग की एवं एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया।