श्री डूंगरगढ़ प्रकरण में नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग, सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

सरदारशहर। श्रीडूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण में सोमवार को सर्व समाज के लोग व मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान तहसील मुख्यालय पर सर्व समाज के लोगों की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी कर जल्द से जल्द लड़की की बरामदगी करने की मांग की गई। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहें लोगों ने बताया कि बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ तहसील के एक निजी विद्यालय मैं पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को उसी की टीचर ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। जिससे राजस्थान भर में भारी आक्रोश है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द नाबालिक लड़की को बरामद किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। यदि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में सर्व समाज के लोग राजस्थान भर में बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं इस घटना से प्रदेश भर के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस घटना से हिंदू समाज के लोग बेहद आहत हुए हैं। इसलिए हिंदू समाज मांग करता है कि जल्द से जल्द नाबालिग लड़की को अपराधियों के चंगुल छुड़ाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए। इस अवसर पर मोहनलाल सोनी, राजेंद्र सोनी, शिवदयाल पारीक, मदन ओझा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।