निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग, धरने की चेतावनी

सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर के राजकीय फतेहपुरिया मातृ एंव शिशु कल्याण केन्द्र के जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता, भ्रष्टाचार व बिजली चोरी, सरकारी कार्यक्रम में प्राइवेट मेडिकल का प्रचार को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन गया है। कलेक्ट्रेट में सुजानगढ़ के राजकीय फतेहपुरिया मातृ एंव शिशु कल्याण केन्द्र के जीर्णोद्धार में अनियमितता, गुणवत्ता में कमी, निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार व सरकारी लोकार्पण कार्यक्रम में निजी मेडिकल का बैनर लगाकर प्रचार करना, कार्यक्रम में बिजली चोरी करने आदि को लेकर भाजपा युवा मोर्चा सुजानगढ़ व चूरू के पदाधिकारियों ने मामले की जांच की जांच करवाने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में निजी मेडिकल का बैनर लगाकर निजी मेडिकल का प्रचार प्रसार किया गया। जबकि राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच योजना का जोर शोर से प्रचार करते हैं। जबकि इन्हीं के अधिकारी फ्री दवा योजना को फेल करने में लगे हुए हैं। इसी प्रकार लोकार्पण कार्यक्रम में विद्युत चोरी के भी आरोप लगाये गये हैं। ज्ञापन में बताया गया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुरेश कॉलोनी द्वारा अपने राजनीतिक मित्रों की चौकड़ी को लाभ देने के लिए आनन-फानन जल्दबाजी में जर्जर भवन में अस्पताल की शुरुआत कर दी गई, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। वहीं मामले में समुचित कार्यवाही न होने पर 9 जून से अनिश्तिकालीन धरने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालान, उपाध्यक्ष हिमांशु भाटी, पार्षद मनोज पारीक, जिला महामंत्री कपिल भाटी, जिला उपाध्यक्ष आदिल खान, शिवभगवान चौहान, नारायण शर्मा, आईटीसेल संयोजक मुरली सैन, नगर उपाध्यक्ष सुजानगढ़ मोनू गहलोत आदि मौजूद थे।