भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी को हराकर निर्दलीय रेंवतमल पंवार बने पार्षद 

भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी को हराकर निर्दलीय रेंवतमल पंवार बने पार्षद 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। नगर परिषद के वार्ड नंबर 47 में हुए उपचुनाव के परिणाम चौंकाने वाले सामने आये हैं और तीनों पार्टियों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे साफ जाहिर हुआ कि उम्मीदवार की अगर छवि शानदार हो तो पार्टी का टिकट होना कोई मायने नहीं रखता। दरअसल इस वार्ड में कांग्रेस से पुष्पा देवी, भाजपा से गंगाधर लाखन, आरएलपी से रतनलाल नायक, निर्दलीय के रूप में अरविंद विश्वेंद्रा चुनावी मैदान में थे। लेकिन इन सब पर भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर चुनाव लड़ने वाले भाजपा की वर्षों तक कार्यकर्ता के रूप में सेवा करने वाले रेंवतमल पंवार भारी पड़े और आश्चर्यजनक रूप से वार्ड का छोटा सा चुनाव 256 वोटों के भारी मतांतर से जीत लिया। निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने वाले रेवतमल पंवार को 458 वोट मिले। जबकि भाजपा के गंगाधर लाखन को 202, कांग्रेस की पुष्पा देवी को 181, आर एल पी के रतनलाल नायक को 190 वोट मिले। निर्दलीय अरविंद को 70 और नोटा को 7 वोट मिले। वार्ड 47 में तीनो पार्टियों को हार का सामना करना पड़ा और भाजपा से बगावत कर चुनाव जीते हैं। उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने तहसील कार्यालय में रेवंतमल पंवार को पार्षद के पद की शपथ दिलाई। इसके बाद पुलिस के जवाब विजयी प्रत्याशी रेंवतमल को उनके घर तक छोड़कर आये। दूसरी ओर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता और रेंवतमल पंवार के समर्थक विजयी जुलूस में शामिल हुए। विजयी जुलूस शहर के नगरपरिषद कार्यालय, लाडनू बस स्टेंड सहित मुख्य बाजारों से होकर निकला।