लगातार दूसरी बार देश के कानून मंत्री बनने पर अर्जुनराम मेघवाल का किया अभिनन्दन दिल्ली आवास पर नोखा के युवाओं ने दी शुभकामनाएं

Jun 18, 2024 - 21:51
 0

नोखा। बीकानेर लोकसभा से लगातार चौथी बार सांसद श्री अर्जुनराम मेघवाल को लगातार दूसरी बार केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री बनाये जाने पर उनके दिल्ली आवास पर राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल राजस्थानी, राष्ट्रीय युवा विकास संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश तालनिया व गुरु रविदास महापीठ के प्रदेश महामंत्री सोहनलाल बिदासरिया ने मुलाकात की व केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर बधाइयाँ व शुभकामनाएं प्रेषित की। मुलाकात के दौरान कानून मंत्री मेघवाल ने समस्त बीकानेर वासियों का आभार जताते हुए लोकसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास हेतु कार्य करने की बात कही।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।