बीकानेर में रोटरी राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा समारोह में साहित्यकारों का सम्मान

बीकानेर में रोटरी राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा समारोह में साहित्यकारों का सम्मान

 

जयपुर टाइम्स, बीकानेर।  
रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा समारोह में रविवार को प्रदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों का सम्मान किया गया। राजस्थान धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि राजस्थानी भाषा और संस्कृति अत्यंत समृद्ध हैं और इसका संरक्षण आवश्यक है। 

समारोह के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया को वर्ष 2024 का ‘कला डूंगर कल्याणी’ राजस्थानी शिखर पुरस्कार (इक्यावन हजार रुपए) प्रदान किया गया। साथ ही, ‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी’ राजस्थानी गद्य पुरस्कार (इक्कीस हजार रुपए) रामगढ़, नोहर के साहित्यकार पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ को और ‘बृज उर्मी अग्रवाल’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार (ग्यारह हजार रुपए) भीलवाड़ा के साहित्यकार कैलाश मण्डेला को दिया गया। 

संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने रोटरी क्लब की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को राजस्थानी भाषा से जोड़ना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर कवि कैलाश मंडेला ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ किया। समारोह में साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। 

समारोह में प्रो. भंवर भादाणी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, डी. डी. व्यास, पृथ्वीराज रतनू, और कई गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।