सीएम ने संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की खैरथल से 178 लंपी पीड़ित पशुपालक लाभार्थियों को मिली आर्थिक सहायता, खिले चेहरे

खैरथल। राजस्थान किसान महोत्सव का आयोजन विधायक दीपचंद खैरिया व नवगठित जिले के विशेषाधिकारी ओमप्रकाश बैरवा व जिला पुलिस के विशेषाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में किसान एग्रो टावर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में संपन्न हुआ। जिसके तहत राजस्थान किसान महोत्सव कार्यक्रम में किशनगढ़ पंचायत समिति की 34 पंचायतों के 178 लम्पी रोग पशुपालकों को आर्थिक सहायता आनलाईन माध्यम से मुख्यमंत्री के हाथों वितरण की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों को उनके खाते में आर्थिक सहायता राशि 40 हजार रुपए सीधे स्थानांतरित कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लाभार्थी मुख्यमंत्री के मैसेज आते ही प्रफुल्लित हो गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह ग्यारह बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रभावित हुए पशुपालकों से सीधा संवाद किया गया।
जिसकी शुरुआत नवगठित जिले खैरथल से आरंभ की। गहलोत ने नए विशेषाधिकारी डॉ ओमप्रकाश बैरवा सहित दो महिला हेमलता निवासी खैरथल व स्वदेश कुमारी निवासी गूगल हेड़ी लाभार्थी से वीडियो कांफ्रेंस कर बात की। महिलाओं ने बताया कि उनके खाते में भुगतान का मैसेज प्राप्त हो गया है। साथ ही खैरथल को जिला बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, पंचायती राज, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग की ओर से जन कल्याण कारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
जिसका विधायक ने अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। कार्यक्रम में विधायक दीपचंद खैरिया, प्रधान बी पी सुमन,आई पी एस अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एडीएम गुंजन सोनी, एसडीएम गंगाधर मीणा, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ हवासिंह चौधरी, सहायक कृषि निदेशक राजेंद्र सिंह, विकास अधिकारी राजकुमार बायला, मंडी समिति सचिव सुरेंद्र कुमार सैनी, नायब तहसीलदार रामकिशन वर्मा, खैरथल थानाधिकारी अंकेश कुमार, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता विक्रम सिंह चौधरी सहित जिले के कई विभागों के नोडल अधिकारी एवं लम्पी रोग से प्रभावित पशुपालक आदि ने भाग लिया।