सीएम भजनलाल शर्मा ने झील कैलादेवी मंदिर में किए दर्शन
जयपुर टाइम्स
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर भरतपुर के झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने यहां सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इससे पहले मुख्यमंत्री के हैलीपेड पहुंचने पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. ऋतु बनावत, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, जिला कलक्टर अमित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजन ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।